Animal Movie Teaser Blowing All The Minds

 Animal मूव्ही एक अपकमिंग हिंदी फिल्म है जो कबीर सिंग के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा की अगली फिल्म है. इसमें लीड रोल में बॉलीवुड के सुपरस्टार रॉकस्टार रणबीर कपूर हैं. मूवी का टीजर देखनेके बाद इसे लग रहा है कि ये मूवी ऑल ऐक्शन, इमोशन पैक है, जैसे की कबीर सिंग थी. इस मूवी में अनिल कपूर जी रणबीर के पिताजी के रोल में दिख रहे है. रश्मिका मंदना फीमेल लीड मैं है. मूवी बाप और बेटे की बॉन्डिंग पे आधारित हैं. सूत्रों से पता चला है कि इसमें परिणीति चोपड़ा,शक्ति कपूर, सौरभ शुक्ला ऐसे ओर भी कलाकार शामिल है.
Animal मूवी का टीजर 28

सितंबर को यूट्यूब पे T-Series के चैनल पर रिलीज किया गया. पूरे फिल्म इंडस्ट्री में इस मूवी की चर्चा चल रही है. ये मूवी आनेवाले दिसंबर 1 को pan India रिलीज होने वाली है. रणबीर कपूर की करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है ये मूवी. इस अवतार में रणबीर पहले रॉकस्टार मूवी मै दिखे थे.

Comments